राहगीरों को शर्बत पिलाते फिलिंग स्टेशन के संचालक।
ओम नमः शिवाय फिलिंग स्टेशन के प्रयास की सराहना
सिटी न्यूज़ फतेहपुर
बिंदकी/फतेहपुर(CNF)। लगातार बढ़ते हुए तापमान को देखते हुए इंडियन ऑयल कॉर्पाेरेशन की पहल से ओम नमः शिवाय फिलिंग स्टेशन में ग्राहकों, राहगीरों व आसपास के ग्रामीणों को कोल्डड्रिंक्स में थम्सअप, लिम्का के साथ ठंडा शर्बत पिलाया। इस दौरान पेट्रोल पंप में ग्राहकों की काफी भींड एकत्र रही। शीतल पेय पदार्थ का सेवन करते ही लोगों ने अपने गले को तर करने के पश्चात पेट्रोल पंप संचालक को इस सराहनीय कार्य के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सप्ताह के प्रथम कार्य दिवस सोमवार को मलवां ब्लॉक के कुंवरपुर मार्ग स्थित ओम नमः शिवाय पेट्रोल पंप में ग्राहकों, राहगीरों व ग्रामीणों को भींषण पड़ रहे गर्मी से निजात दिलाए जाने के लिए कोल्ड ड्रिंक्स में थम्सअप, लिम्का के साथ ठंडा शर्बत पिलाया गया। पेट्रोल पंप संचालक स्पर्श गुप्ता के साथ उनके अन्य सहयोगियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हुए जहां एक ओर पेट्रोल और डीजल लेने वाले ग्राहकों को कोल्ड ड्रिंक्स और ठंडा शर्बत पिलाया गया वहीं दूसरी ओर पंप के इर्द-गिर्द रहने वाले ग्रामीणों तथा आने-जाने वाले राहगीरों को भी गर्मी से राहत दिलवाए जाने की नियत से उन्हें रोककर थम्सअप, लिम्का और ठंडा शर्बत पिलाया गया। बता दें कि यह पेट्रोल पंप कस्बा कुंवरपुर से एक किलोमीटर पहले संचालित है। जहां पेट्रोल और डीजल की शुद्धता एवं नापतौल के साथ चारों तरफ हरियाली और साफ-सफाई के मामले में पूर्व से ही ब्लॉक में अपना एक अच्छा स्थान बनाए रखने में कायम रहा है। सुबह 10 बजे से शाम तक चले शीतल पेय वितरण कार्यक्रम में लगभग सैकड़ों लोगों ने अपने गले को तर किया और इस सराहनीय कार्य के लिए लोगों ने धन्यवाद दिया। इस अवसर पर पंप मैनेजर विवेक कुमार गुप्ता उर्फ ललइया, महेंद्र सिंह, अनिल कुमार अग्निहोत्री उपस्थित रहे।

944680cookie-checkफतेहपुर(CNF)/ भीषण गर्मी के चलते राहगीरों को पिलाया शर्बत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
For Query Call Now