रक्तदान करते संस्था के सदस्य।
सिटी न्यूज़ फतेहपुर
फतेहपुर(CNF)। शहर के एक प्रवइेट अस्पताल में भर्ती गीता देवी पत्नी सुनील कुमार ग्राम परादान पोस्ट सेलावन को डिलीवरी के बाद रक्त की कमी के कारण दो ग्राम हिमोग्लोबीन की आवश्यकता थी। जिले के किसी रक्तकेन्द्र में ए पाजिटिव रक्त नहीं था। मरीज के तीमारदार पति सुनील कुमार का वजन कम होने के कारण रक्तदान नहीं कर सकते थे। केस की जानकारी अस्पताल के माध्यम से सर्व फॉर ह्यूमैनिटी को होते ही तुरंत केस को वेरिफाई किया गया और केस को सर्व फॉर ह्यूमैनिटी ग्रुप में डालते ही ग्रुप के सदस्य रचित साहू कलक्टरगंज निवासी है। रक्तदान के लिए तैयार हो गए और रात 11.45 में जिला अस्पताल रक्तकेन्द्र परिसर पहुंच कर अपना 15 वां रक्तदान किया और सर्व फॉर ह्यूमैनिटी टीम की तरफ से अपील की। कहा कि जिले में ए पाजिटिव रक्त की कमी चल रही है। उसे हम और आप मिलके ही पूर्ति कर सकते है। हर स्वस्थ्य व्यक्ति तीन से छह माह में रक्तदान कर सकता है। इस मौके पर सर्व फॉर ह्यूमैनिटी से गुरमीत सिंह, जिला अस्पताल रक्तकेन्द्र से बृज किशोर, राजू कैथवास, अजय यादव उपस्थित रहे।

944670cookie-checkफतेहपुर(CNF)/ सर्व फॉर ह्यूमैनिटी के सदस्य ने किया रक्तदान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
For Query Call Now