प्रयागराज : इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय अपने ध्येय वाक्य ‘कोट रैमी टोट अरबोरस यानी जितनी शाखाएं उतने अधिक वृक्ष’ को मूर्त रूप दे रहा है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि ऐतिहासिक बरगद की जड़ें अब दमन-दीव और दादर नगर हवेली तक पहुंच गई हैं। यही वजह है कि दमन-दीव से एक और दादर-नगर हवेली से चार अभ्यर्थियों ने पहली बार स्नातक की पढ़ाई के लिए दावेदारी ठोकी है।
इलाहाबाद विश्वविद्यालय को यूं तो पूरब का आक्सफोर्ड कहलाने का गौरव हासिल है। देश-विदेश से लोग पढ़ने आते हैं। विश्वविद्यालय को केंद्रीय दर्जा मिलने के बाद यहां दाखिले के लिए विज्ञापन संबंधी सूचना देश भर में प्रकाशित की जाती है। अभ्यर्थी आवेदन भी करते हैं। कोरोना काल के बाद सत्र 2021-22 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हुई तो सभी राज्यों से अभ्यर्थियों ने आवेदन किया।
स्नातक प्रवेश के लिए इस बार 34 राज्यों के अभ्यर्थियों के आवेदन
प्रवेश प्रकोष्ठ के निदेशक प्रोफेसर आइआर सिद्दीकी ने बताया कि स्नातक में प्रवेश के लिए इस बार देश के 34 राज्यों से अभ्यर्थियों ने आवेदन किया। उत्तर प्रदेश के 75 जिलों से सर्वाधिक 89749 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। दूसरे नंबर पर बिहार से 6102 और तीसरे पर मध्य प्रदेश से 1447 ने दावेदारी ठोकी। यह इलाहाबाद विश्वविद्यालय के लिए सुखद माना जा रहा है।
झारखंड से 891, दिल्ली से 748, पश्चिम बंगाल से 380, हरियाणा से 214, उत्तराखंड से 211, राजस्थान से 175, छत्तीसगढ़ से 139, महाराष्ट्र से 125, असम से 101 और केरल से 95 ने आवेदन किया। पंजाब से 71, ओड़िशा और गुजरात से 50-50, जम्मू-कश्मीर से 23, तेलंगाना से 22, आंध्र प्रदेश से 15, कर्नाटक से 14, हिमांचल प्रदेश से 12, चंडीगढ़ और तमिलनाडु से 11-11 और अरुणांचल प्रदेश से 10 ने आवेदन किया। इसके अलावा मेघालय से नौ, सिक्किम और नागालैंड से छह-छह, त्रिपुरा से पांच, गोवा से तीन, मिजोरम, मणिपुर और अंडमान-निकोबार से दो-दो अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।
बिहार के छात्रों में भी दिलचस्पी
शिक्षा की बात हो और बिहार के तक्षशिला व नालंदा की बात न की जाए तो इतिहास अधूरा लगता है। समय के साथ तक्षशिला व नालंदा पर ऐसी धूल पड़ी कि वहां की चमक अब धूमिल सी हो गई है। यही वजह है कि वहां से छात्र-छात्राएं संगम नगरी में अपने भविष्य को संवारने और राष्ट्र के नवनिर्माण का सहभागी बनने के लिए आ रहे हैं। सत्र 2021-22 की प्रवेश परीक्षा में बिहार से कुल 6102 अभ्यर्थियों ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए दावेदारी ठोकी है।