नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ भारत की जंग जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक एक बार फिर कोविड-19 के नए मामले 40 हजार से अधिक दर्ज किए गए, मंगलवार के मुकाबले आज 1200 से अधिक मामले सामने आए। रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देशभर से 42,625 नए कोरोना मरीज सामने आए, जबकि इस दौरान 562 लोगों की मौत हुई। कोरोना से ठीक हुए लोगों की बात करें तो इस बीच कुल 36,668 लोगों ने महामारी को मात दी, वहीं देश में एक्टिव केस का आंकड़ा 4,10,353 पर रहा।
गौरतलब है कि देश में कोरोना प्रतिबंधों में छूट मिलने के बाद एक बार फिर गतिविधियां बढ़ गई हैं। केंद्र और राज्य सरकारें लोगों से लगातार कोरोना प्रटोकॉल का पालन करने का आग्रह कर रही है। इस बीच महामारी के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है। मंगलवार को देशभर से 30,549 नए मामले सामने आए थे जबकि बुधवार को आंकड़ो में 1207 नए केस के साथ उछाल देखने को मिला। इसके साथ ही देश में अब कुल कोरोना मामलों की संख्या 3,17,69,132 हो गई है, जबकि अब तक कुल 3,09,33,022 लोग ठीक हुए हैं।
दैनिक मामलों के मुकाबले मरीजों की रिकवरी घटने से कोरोना वायरस के एक्टिव केस बढ़कर 4,10,353 हो गए हैं। जानलेवा महामारी से होने वाली मौत के आंकड़ों पर नजर डालें तो अब तक भारत में कोरोना से कुल 4,25,757 लोगों की मौत हो चुकी है। कोविड-19 की तीसरी संभावित लहर को देखते हुए टीकाकरण अभियान को तेज कर दिया गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 48,52,86,570 लोगों को वैक्सीन की पहली और दूसरी खुराक दी जा चुकी है। इनमें से 62,53,741 को पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना वैक्सीन की डोज दी गई।