PHOTO – JAVED ARIF

रायबरेली (CNF)-  22 अप्रैल को शुक्रवार की परेड के अवसर पर पुलिस अधीक्षक रायबरेली श्लोक कुमार द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में सर्वप्रथम परेड मान-प्रणाम ग्रहण करते हुए प्रशिक्षणाधीन रिक्रूट आरक्षियों व अन्य उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों की परेड का निरीक्षण किया गया । तत्पश्चात भोजनालय आवासीय बैरिक वर्दी स्टोर शास्त्रागार कैश कार्यालय रेडियो शाखा आदि की साफ-सफाई अभिलेखों के रख-रखाव करने हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इसी क्रम में महोदय द्वारा मोटर वाहन शाखा 112-पीआरवी वाहनों उपकरणों का निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित को निम्नलिखित दिशा-निर्देश दिये गये। टू-व्हीलर पीआरवी पर तैनात कर्मचारीगण को रात्रि में रिफ्लेक्टर जैकेट पहनकर ड्यूटी करने हेतु निर्देशित किया । एक पीआवी वाहन पर 06 माह से अधिक का समय पूर्ण कर चुके कर्मचारीगण की सूची बनाकर उनके स्थानांतरण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया पीआरवी पर तैनात सभी कर्मचारीगण को पीआरवी वाहनों का समुचित रखरखाव,साफ-सफाई, मेडीकल किट दुरुस्त रखने हेतु निर्देशित किया गया।
ईवेन्ट रजिस्टर पर जनपद के विभिन्न थानों द्वारा की गई कार्यवाही का विवरण अंकित करने हेतु निर्देशित किया गया। तत्पश्चात आदेश कक्ष में अर्दली रुम किया गया तथा निर्माणाधीन बैरिक भवनों का निरीक्षण किया गया । इस दौरान प्रतिसार निरीक्षक रायबरेली भी उपस्थित रहे।

437180cookie-checkरायबरेली (CNF)/ पुलिस अधीक्षक रायबरेली श्लोक कुमार द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में सर्वप्रथम परेड मान-प्रणाम ग्रहण करते हुए
Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
For Query Call Now