PHOTO – JAVED ARIF

रायबरेली (CNF) –  नसीराबाद अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही के अन्तर्गत आज 17 अप्रैल को थाना नसीराबाद पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति वाहन चेकिंग के दौरान हरिओम पाल पुत्र स्व0 रामअवध पाल निवासी ग्राम पूरे लाला का पुरवा मजरे परैया नमकसार थाना नसीराबाद जनपद रायबरेली को 1 तमन्चा व 1 जिन्दा कारतूस 12 बोर के साथ थाना क्षेत्र के बभनपुर के पास मट्टन नाला पुलिया के पास से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है जिसके विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-116/22 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है ।

गिरफ्तार अभियुक्त-

हरिओम पाल पुत्र स्व0 रामअवध पाल निवासी ग्राम पूरे लाला का पुरवा मजरे परैयानमकसार थाना नसीराबाद जनपद रायबरेली ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-

1. उप-निरीक्षक श्री नरेन्द्र सिंह थाना नसीराबाद जनपद रायबरेली।

2. आरक्षी श्री अभिषेक शर्मा थाना नसीराबाद जनपद रायबरेली।

3. आरक्षी श्री अरविन्द थाना नसीराबाद जनपद रायबरेली।

4. आरक्षी श्री सहदेव कुमार नसीराबाद जनपद रायबरेली ।

432530cookie-checkरायबरेली (CNF)/ अवैध शस्त्र व कारतूस के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
For Query Call Now