REPORT–JAVED ARIF

रायबरेली। (CNF) एसओजी टीम व पुलिस को मिली बड़ी सफलता 31 चोरी की कार व अन्य उपकरणों समेत छह अभियुक्त हुए गिरफ्तार, आरोपियों के पास से 6 अदद नंबर प्लेट ,1373 आदद चिप लगे हुए स्मार्ट कार्ड सहित अन्य उपकरण बरामद, नंबर प्लेट बदलकर तथा फर्जी कागजात तैयार कर ग्राहकों को बेचते थे नीलामी व टोटल लॉस वाहन के एवं चोरी के वाहन जो नीलामी के टोटल लॉस में नहीं मिल पाते थे वहीं वाहनों को यह लोग टारगेट करते थे पकड़े गए आरोपियों ने घटना को स्वीकार लिया है सभी अभियुक्त अन्य जनपदों के रहने वाले हैं

शहर कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना दो अभियुक्तों को चोरी के वाहन के साथ गिरफ्तार किया पूछताछ के दौरान कोतवाली नगर
क्षेत्र के सिविल लाइन गोरा बाजार स्थित आईटीआई कालेज मैदान के पीछे से उपस्थित चोरी के वाहनों को बरामद किया , वहीं 6 अभियुक्तों के नाम और प्रकाश में आए जो अभी फरार है फरार अभियुक्तों के लिए पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जाएगी, गिरफ्तार किए गए 6 आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है

 

528060cookie-checkरायबरेली। (CNF) अंतर राज्य कार चोरी के गिरोह का किया पर्दाफाश 31 गाड़ियां बरामद
Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
For Query Call Now