PHOTO–ARUN KUMAR
अभियुक्तों में नाबालिग भी है शामिल
फतेहपुर(CNF)/ टॉप टेन अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत सोमवार भोर पहर थाना पुलिस ने एक बाल अपराधी सहित चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से भारी मात्रा में प्रतिबंधित मांस के साथ गोवध में प्रयोग किए जाने वाले हथियार बरामद किए है। मामले में कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय के समक्ष पेश किया है।
हथगाम थाना पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इस बीच मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने रायपुर मुवारी स्थित पंचायत भवन के पीछे बबूल की झाड़ी में दो क्विंटल गौमांस, एक कटा हुआ सिर, कान व चार खुर पैर के साथ गोवध में इस्तेमाल किए जाने वाले चार चापड़, तीन चाकू, एक बांका व एक लोहे की जंजीर बरामद किया है। पुलिस के अनुसार पकड़े गए अभियुक्तों में मोहम्मद इकरार, मोहम्मद अजमेरी निवासीगण रायपुर मुवारी थाना हथगाम व कानपुर का मोहम्मद रियाज निवासी सरसौल थाना महाराजपुर हाल पता रायपुर मुवारी के साथ 17 वर्षीय बाल अपराधी शादाब पुत्र मोहम्मद सरवर निवासी पट्टीशाह थाना थाना हथगाम हैं। इससे पहले भी गोवध अधिनियम की धाराओं के साथ अन्य आपराधिक मामलों में जेल जा चुके हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों पर कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है।