PHOTO–ARUN KUMAR
अपर पुलिस अधीक्षक ने समस्याओं के निस्तारण का दिलाया भरोसा
फतेहपुर(CNF)/ पुलिस लाइन सम्मेलन कक्ष में व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार की अध्यक्षता में आहूत की गई। बैठक में व्यापारियों से जुड़ी सुरक्षा व्यवस्था सम्बन्धित चर्चा होते निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए। उद्योग व्यापार मण्डल संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा ने आईटीआई रोड में सरकारी बसों के प्रवेश से दुर्घटना की आशंका, ललौली जोन प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह के प्रतिष्ठान में हुई चोरी का खुलासा, व्यापारियों हेतु सरलीकरण शस्त्र लाइसेंस प्रणाली, व्यापारी प्रतिनिधि हेतु विशेष पुलिस अधिकारी परिचय पत्र व अपराधों के नियंत्रण सहित यातायात व्यवस्था में सुधार की मांग रखी गयी, जिस पर अपर पुलिस अधीक्षक ने तत्कालीन दिशा-निर्देश जारी किये साथ ही व्यापारी प्रतिनिधियों को संदेश दिया कि अपराधों के रोकथाम में सहयोग देने किरायेदारो के सत्यापन व पुलिस सहयोग में अपनी अग्रणी भूमिका का निर्वाहन में सहयोग प्रदान करने की पहल की बात रखी जिसे सभी प्रतिनिधियों ने स्वीकार करते हुए सहयोग देने की बात कही। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार, सीओ सिटी दिनेश चन्द्र मिश्रा, व्यापार मण्डल संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा, अनिल वर्मा, मनोज साहू, चन्द्र प्रकाश बब्लू गुप्ता, खखरेरू व्यापार मण्डल अध्यक्ष आदित्य केसरवानी, जोन प्रभारी अजय सोनकर सहित अनेक गणमान्य व्यापारी प्रतिनिधि उपस्थित रहे।