PHOTO–ARUN KUMAR
प्रत्येक माह की 25 तारीख को जानकी कुंड चित्रकूट के डाक्टरों द्वारा परीक्षण किया जाता हैं!
किशनपुर,फतेहपुर(CNF)/ आज दिनांक 28अक्टूबर को व्यापार मंडल अध्यक्ष के निवास पर श्री सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय जानकी कुंड मध्य प्रदेश से आए डॉक्टरों ने आंखों का परीक्षण कर दवाई निशुल्क वितरण किया वा चश्मा वितरित किया जिसमें करीब डेढ़ सौ मरीजों का नेत्र परीक्षण किया गया जिसमें 40 मोतियाबिंद के मरीज निकले उनको ट्रस्ट की बस के द्वारा ऑपरेशन करने के लिए सद्गुरू नेत्र चिकित्सालय जानकीकुंड ले जाया गया वहां पर निशुल्क ऑपरेशन करके उनको वापस किशनपुर में छोड़ दिया जाता है इस मौके पर इस कार्यक्रम के संयोजक राजेंद्र मिश्रा व्यापार मंडल अध्यक्ष, व्यापार मंडल महामंत्री कुमा रे सिंह, रोहित अग्रवाल रविंद्र मिश्रा रामबाबू जयसवाल बिंदा प्रसाद कैंप प्रभारी मुकेश खरे मौजूद रहे