PHOTO–ARUN KUMAR
फतेहपुर(CNF)/ भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में जिला अध्यक्ष आशीष मिश्रा की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में जिला प्रभारी व क्षेत्रीय महामंत्री राज किशोर साहू ने भाग लिया। इस दौरान बैठक का संचालन महामंत्री पुष्पराज पटेल ने किया। बैठक में केंद्र सरकार द्वारा 8 वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण करने के उपरांत शीघ्र ही केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त कर रहे लाभार्थियों को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया। वही 1 जून से 15 जून के बीच में अलग-अलग कार्यक्रम कराए जाने का भी निर्णय लिया गया है। जिसमें बूथ संपर्क अभियान के तहत 75 घंटे कार्यकर्ताओं के साथ जिम्मेदारों को जिम्मेदारी दी गई। तो गरीब कल्याण जनसभा कराए जाने का भी निर्णय लिया गया है। साथ ही बाइक रैली भी निकाले जाने की रणनीति बनाई गई। तो योग दिवस पर बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी की बात कही गई। वही नगर निकाय चुनाव को लेकर परिसीमन में महती भूमिका अदा करने की बात भी सामने आई। इस दौरान जिला प्रभारी राम किशोर साहू ने कहा की 23, 24 व 25 मई को मंडल स्तर पर बैठक करके कार्यकर्ताओं को इन कार्यक्रमों की चर्चा और जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। तो वही केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बाबत जिले की सांसद, जिला अध्यक्ष व जिला प्रभारी पत्रकार वार्ता करके भी केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं को विस्तार से बताने का काम करेंगे। इस अवसर पर अलग-अलग कार्यक्रमों की जिम्मेदारी भी पदाधिकारियों को दी गई। बैठक में जिला महामंत्री उदय लोधी, अन्नू श्रीवास्तव, अपर्णा सिंह गौतम, ज्ञानेंद्र सचान, कुलदीप सिंह भदोरिया, विवेक श्रीवास्तव, राम प्रताप सिंह गौतम, मंजू शुक्ला, ज्योति प्रवीण,अंजू त्रिपाठी, सुनिधि तिवारी, पूजा पांडेय,संजय मोदनवाल, जय प्रकाश सिंह फौजी, धनंजय द्विवेदी, ओम मिश्रा, मनोज गांधी, पंकज त्रिपाठी, पंकज त्रिवेदी, उमेश गुप्ता, अभिजीत भारती, देवनाथ धाकड़े, विवेक सिंह, डॉ एके श्रीवास्तव सहित तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।