नगर पालिका परिषद के सामने ज़मीन पर किए जा रहे अवैध कब्जे को तत्काल रुकवाने की मांग
बिन्दकी में काली रंग कि स्कार्पियो में विधायक लिखकर व सचिवालय का पास लगाकर घूमने वालों पर की जाये सख्त कार्यवाही
बिन्दकी विधायक करण सिंह पटेल पर लग रहे ज़मीन पर अवैध कब्ज़ा कराने का आरोप!
भारतीय जनता पार्टी के जिला संगठन व विधायक के चुप्पी बयां कर रही मौन सहमति!
आरोप : सत्ता संरक्षण प्राप्त होने कि वजह से विपिन पटेल व गोविन्द बाबू टाटा के हौसले बुलंद
कई ज़मीनो पर अवैध कब्जे को लेकर पूर्व में भी आ चुका है उक्त लोगो का नाम
दो दिन के भीतर का रुका अवैध निर्माण तो पत्रकार समाज कल्याण समिति खोलेगी मोर्चा
पत्रकारों का बड़ा हुज़ूम करेगा अवैध निर्माण रुकवाने का काम
भाजपा जिला संगठन व विधायक समेत बिन्दकी प्रशासन कि गलत नीतियों के खिलाफ शुरू होगा हल्ला बोल अभियान
फतेहपुर(CNF)/ औद्योगिक नगरी के नाम से विख्यात बिंदकी नगर अब जमीनों पर अवैध कब्जा करने के मामलों को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहा है l जमीनों पर अवैध कब्जे को लेकर बार-बार बिंदकी विधायक के तथाकथित प्रतिनिधि विपिन पटेल का नाम जुड़ना एक बड़ा सवाल छोड़ता है l बिंदकी नगर वासियों की माने तो एक के बाद एक बेशकीमती जमीनों पर हो रहे कब्जो व भाजपा के विधायक करण सिंह पटेल की चुप्पी काफी कुछ बयां करती है! बिंदकी नगर वासियों की माने तो जिस तरह से एक के बाद एक जमीनों पर अवैध कब्जे को लेकर बिंदकी विधायक के तथाकथित प्रतिनिधि विपिन पटेल का नाम सामने आ रहा है, उससे ऐसा प्रतीत होता है कि इसमें कहीं न कहीं सत्ता का संरक्षण विपिन पटेल को प्राप्त है, जिसकी बदौलत वह एक के बाद एक जमीन पर अवैध कब्जा करने का चक्रव्यूह रचता जा रहा है! लोगों का तो यहां तक कहना है कि काले रंग की नगर में बेधड़क घूम रही स्कॉर्पियो में विधायक लिखकर व सचिवालय का पास लगाकर विपिन पटेल का घूमना एवं अपना दबदबा कायम करना काफी कुछ सत्ता संरक्षण की कहानी बयां करता है l सबसे बड़ी बात यह है कि कई बार मामले को लेकर सोशल मीडिया एवं प्रिंट मीडिया में लगातार खबरों के प्रकाशन होने के बावजूद भी भारतीय जनता पार्टी के जिला संगठन एवं बिंदकी विधायक द्वारा विपिन पटेल पर किसी तरह की कार्रवाई न किया जाना भी ये साबित करता है कि उसे सत्ता पक्ष का संरक्षण प्राप्त है! पत्रकार समाज कल्याण समिति के जिलाध्यक्ष विकास त्रिवेदी राहुल ने इस मामले को लेकर कई बार बिंदकी प्रशासन व भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष आशीष मिश्रा को मामले से अवगत कराते हुए काले रंग की विधायक लिखी स्कार्पियो के बारे में व ज़मीन पर किये जा रहे अवैध कब्जे के बारे में अवगत कराते हुए कार्यवाही की मांग की, किन्तु ना तो अभी तक उक्त ज़मीन पर किया जा रहा अवैध कब्ज़ा रुका और ना ही उक्त वाहन के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई गयी! श्री त्रिवेदी ने बिंदकी प्रशासन समेत भारतीय जनता पार्टी के जिला संगठन व विधायक को 02 दिनों का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर इस मामले में कार्रवाई करते हुए ज़मीन पर हो रहे अवैध निर्माण पर रोक लगाते हुए काले रंग कि स्कार्पियो में विधायक लिखकर घूमने वाले तथाकथित विधायक प्रतिनिधि विपिन पटेल, ज़मीन पर अवैध निर्माण कराने में फाइनेंसर कि
की भूमिका निभाने वाले गोविंद बाबू टाटा समेत अन्य लोगों पर कार्यवाही न की गई तो पत्रकार समाज कल्याण समिति के बैनर तले पत्रकारों का एक बड़ा हुजूम मौके पर जाकर अवैध निर्माण रुकवाते हुए बिन्दकी प्रशासन, विधायक व ज़मीन पर अवैध निर्माण कराने वालों के खिलाफ हल्ला बोल अभियान की शुरुआत करेगा, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी उक्त लोगो की होंगी|