हॉलीवुड अभिनेता माइकल बी जॉर्डन को दुनिया का सबसे सेक्सी पुरुष चुना गया है। हॉलीवुड सुपस्टार माइकल बी जॉर्डन की जिंदगी काफी इंस्पायरिंग है। जॉर्डन ने छोटी उम्र में ही मॉडल बन गए थे और उन्होंने 12 साल की उम्र में फिल्म भी साइन कर ली थी। आईए जानते हैं 33 साल के जॉर्डन की जिंदगी के कुछ रोचक किस्से।

कैलीफोर्निया और न्यूजर्सी में बीता बचपन
अमेरिका में कैलीफोनिया के सांता आना इलाके में 9 फरवरी 1987 में माइकल बकारी जॉर्डन का जन्म हुआ। जॉर्डन के पिता माइकल और मां डोन्ना ने जॉर्डन के जन्म के दो साल बाद कैलीफोर्निया छोड़ न्यूजर्सी के नेवार्क में ठिकाना बनाया। आर्थिक स्थितियां ठीक रखने के लिए जॉर्डन की मां डोन्ना स्थानीय नेवार्क आर्ट हाई स्कूल में काम करती थीं। इसी स्कूल में जॉर्डन ने शुरुआती पढ़ाई पूरी की।
आर्थिक हालात सुधारने के लिए कम उम्र में काम
नेर्वाक स्कूल में पढ़ाई के दौरान जॉर्डन को बॉलीबॉल टीम में शामिल किया गया। वॉलीबॉल के अच्छे खिलाड़ी जॉर्डन ने अपने माता पिता की हेल्प के लिए काम तलाशना शुरू किया। जॉर्डन जब 12 साल की उम्र से भी छोटे तब उन्हें बतौर चाइल्ड मॉडल स्पोर्ट ब्रांड और बच्चों के खिलौनों, कपड़ों के लिए मॉडलिंग करने का मौका मिला।
एचबीओ की सीरीज ने पॉपुल स्टार बनाया
जॉर्डन जब 12 साल के हुए तो उन्हें एक्टिंग का आफर मिल गया। 1999 में अमेरिकी टीवी सीरियल कोस्बी Cosby और द सोपरानोस The Sopranos में काम मिल गया। 2001 में आई अमेरिकी स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म हार्डबॉल में जॉर्डन के अभिनय को खूब सराहा गया। 2002 में क्राइम थ्रिलर एचबीओ की सीरीज द वायर में वलास की भूमिका निभाने के लिए खूब चर्चा मिली और यहीं से उनके एक्टिंग करियर ने रफ्तार पकड़ ली।
एक के बाद एक ब्लॉकबस्टर फिल्में दे चुके हैं जॉर्डन
फिल्म ब्लैक पैंथर, क्रीड, जस्ट मर्सी, फ्रूटीवेल स्टेशन, फैंटास्टिक फोर और जस्टिस लीग द फ्लैशबॉक्स पैराडॉक्स जैसी ब्लॉकबस्टर हॉलीवुड फिल्में माइकल बी जॉर्डन के नाम दर्ज हैं। जॉर्डन टॉम क्लेन्सी की फिल्म विदाउट रिमोर्स में अभिनय कर रहे हैं। जॉर्डन की यह फिल्म सैनिक के बदले की कहानी कहती है और इसे 2021 में रिलीज किया जाएगा।