लखनऊ/(CNF) उत्तर प्रदेश:- पुलिस विभाग को आधुनिकी करण योजना के तहत भारत सरकार व प्रदेश सरकार के सहयोग से जरूरी उपकरणों व संसाधन उपलब्ध कराये जाएंगे

वर्ष-2021-22 के लिए रु0 105.31 करोड़ के प्रस्ताव भारत सरकार को भेजने हेतु राज्य स्तरीय प्राधिकार समिति ने मंजूरी दी

105.31 करोड़ रूपये की धनराशि में से 63.19 करोड़ भारत सरकार तथा 42.12 करोड़ रूपये राज्य सरकार द्वारा दिये जायेगे

पुलिस की संचार प्रणाली की बेहतरी हेतु डिजिटल वी0एच0एफ0,डिजिटल वी0एच0एफ0 हैण्ड हेल्ड रेडियों सेट,बाॅडी वार्म कैमरा, ड्रोन, पोस्टमार्टम किट्स, फुल बाॅडी प्रोटेक्टर क्रय किये जाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी की अध्यक्षता मे कमाण्ड सेन्टर में राज्य स्तरीय प्राधिकार समिति की बैठक सम्पन्न हुयी|

 

8110cookie-checkपुलिस विभाग को आधुनिकी करण योजना के तहत भारत सरकार व प्रदेश सरकार के सहयोग से जरूरी उपकरणों व संसाधन उपलब्ध कराये जाएंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now ButtonFor Query Call Now