लखनऊ। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में रहने वाली पौलोमी पाविनी शुक्ला (Poulomi Pavini Shukla) को फोर्ब्स पत्रिका (forbes magazine) ने ‘इंडिया 30 अंडर 30 2021’ की लिस्ट में शामिल किया है। पौलोमी शुक्ला (Poulomi Shukla) पेशे से वकील हैं और उन्हें ये सम्मान अनाथ बच्चों की शिक्षा में उनके योगदान के लिए दिया गया है। अपनी इस उपलब्धि पर पौलोमी बेहद खुद हैं। उन्होंने कहा कि यह सम्मान उन्हें और ज्यादा कठिन परिश्रम करने के लिए प्रेरित करेगा।
फोर्ब्स हर साल 30 साल से कम उम्र के ऐसे 30 लोगों की सूची जारी करती है, जिन्होंने अपने क्षेत्र में अहम काम किया हो। पौलोमी पाविनी शुक्ला को फोर्ब्स पत्रिका ने ‘इंडिया 30 अंडर 30 2021’ की लिस्ट में शामिल किया है। आईएएस ऑफिसर आराधना शुक्ला एवं प्रदीप शुक्ला (रिटायर्ड) की बेटी पौलोमी शुक्ला अनाथ बच्चों की शिक्षा के लिए पिछले काफी समय से काम कर रही हैं। पौलोमी ने साल 2015 में ‘विकेस्ट ऑन अर्थ-ऑर्फन्स ऑफ इंडिया’ किताब भी लिखी थी। उन्होंने कहा, ‘भुज के भूकंप से अनाथ हुए बच्चों से मिलने के बाद मैं इस दिशा में काम करने के लिए प्रेरित हुई। मैं अपने जरिए इन अनाथ बच्चों की दशा दुनिया के सामने लाना चाहती हूं क्योंकि इनकी कोई पहचान नहीं है।’