केंद्रीय बजट को लेकर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जहां मोदी सरकार के बजट की सराहना की है वही झारखंड के मुख्यमंत्री ने इस पर निशाना साधा है। एएनआई के मुताबिक नीतीश कुमार ने कहा कि ये बजट काफी संतुलित है। कोविड के कारण कितना काम करना पड़ा है, हर क्षेत्र में समस्याओं का सामना करना पड़ा। इसके बावजूद हर चीज को संतुलित करते हुए जो बजट पेश किया गया, उसके लिए हम सरकार को बधाई देते हैं। मोदी सरकार की बजट की आलोचना करते हुए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि गरीबों के मनरेगा में तो कोई बदलाव नहीं हुआ। आत्मनिर्भर भारत इतनी बार बोला गया है कि अब वो आत्म बेचो भारत सा हो गया है। आपको बता दें कि कोरोना वायरस की मार से प्रभावित अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने के लिए सरकार ने अगले वित्त वर्ष में बुनियादी ढांचा क्षेत्र पर खर्च में भारी बढ़ोतरी की घोषणा की है। इसके अलावा स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए आवंटन को दोगुना से अधिक कर दिया है। बीमा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) की सीमा को 49 प्रतिशत से बढ़ाकर 74 प्रतिशत करने का भी प्रस्ताव किया गया है।
6800cookie-checkमोदी सरकार के बजट को नीतीश ने बताया संतुलित, हेमंत सोरेन ने साधा निशाना