भोपाल। राजधानी भोपाल के बिलखिरिया थाना इलाके में एक युवक की पिटाई का मामला सामने आया है। गुंडागर्दी का आरोप पिता और उसके दो बेटों पर लगा है। बताया जा रहा है कि तीनों ने मिलकर एक युवक को बेदम होने तक पीटा। तीनों युवक को बुरी तरह पीटते हुए सड़क पर घसीटते रहे। लेकिन किसी ने उनकी मदद की कोशिश नहीं की।
दरअसल मिली जानकारी के अनुसार दिनेश ठाकुर और अमृत रावत के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। जिसकी वजह से सोमवार को अमृत और उसके दो बेटों नरेंद्र, शैलेंद्र ने दिनेश की पिटाई कर दी। आरोपियों ने उसे धारदार हथियार से मारने की कोशिश भी की। लेकिन तभी बिलखिरिया थाना पुलिस पहुंच गई।
बताया जा रहा है कि पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया। तभी एक शख्स ने थाने में पुलिस कर्मी का गला दबाया और दांतों से काटकर भाग खड़ा हुआ। फिलहाल अमृत और शैलेंद्र पुलिस हिरासत में हैं। वहीं घायल शख्स को कई जगह फ्रैक्चर हैं। उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है। शिकायत पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या की कोशिश का मामला दर्ज कर लिया है।