कश्मीर के अधिकांश इलाकों में शुक्रवार से बर्फबारी जारी है जिसके चलते जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है। कुछ जगह मध्यम तो कई जगह भारी बर्फबारी की खबरों के बीच प्रशासन ने भूस्खलन की आशंका वाले क्षेत्रों में चेतावनी भी जारी की है। श्रीनगर में तो शनिवार सुबह जब लोग सोकर उठे तो चारों तरफ बर्फ की सफेद चादर बिछी देख सबके चेहरे खिल गये। लोग इसका आनंद भी ले रहे हैं लेकिन साथ ही प्रशासन से मांग भी कर रहे हैं कि सड़कों से बर्फ जल्द से जल्द हटाई जाये ताकि आवागमन में असुविधा नहीं हो और बिजली कटौती नहीं की जाये। प्रभासाक्षी संवाददाता से बातचीत में श्रीनगर के लोगों ने कहा कि पर्यटकों को यहां के मौसम का आनंद लेने के लिए आना चाहिए।

हम आपको बता दें कि बर्फबारी के चलते श्रीनगर में शुक्रवार दोपहर बाद से कई उड़ानें रद्द की जा चुकी हैं। मौसम विभाग ने कहा है कि रविवार से मौसम में सुधार की उम्मीद है। इस बीच, घाटी के पर्वतीय जिलों और चिनाब क्षेत्र में रह रहे लोगों को अनावश्यक जोखिम नहीं उठाने की सलाह दी गई है। बर्फबारी के इस मौसम में वैसे तो अधिकतर लोग अपने घरों में ही दुबके हुए हैं लेकिन जब बात हमारी सेना के जाबांज जवानों की आती है तो वह भारी बर्फबारी के बीच भी देश की सीमाओं की सुरक्षा में पूरी तल्लीनता से लगे हुए हैं। भारतीय सेना के जवान भारी बर्फबारी के बीच भी नियंत्रण रेखा पर गश्त कर रहे हैं। इसके अलावा जम्मू और कश्मीर के केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास अग्रिम स्थान पर चारों ओर निगरानी रखने के लिए सैनिक स्नो स्कूटर का भी उपयोग कर रहे हैं।

जम्मू-कश्मीर में 2.5 अरब डॉलर का निवेश आया

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने उद्योग प्रमुखों से कहा कि केंद्र शासित प्रदेश अब ‘‘सुस्त कारोबारी गंतव्य’’ की जगह ‘‘अवसरों की भूमि’’ बन गया है और उसे पिछले साल 2.5 अरब अमेरिकी डॉलर का निवेश मिला। उन्होंने भरोसा दिया कि उनकी सरकार वैश्विक निवेशकों को निवेश के अनुकूल माहौल देगी। जम्मू-कश्मीर ने दुबई एक्सपो 2020 में वैश्विक निवेशकों के साथ रियल एस्टेट, बुनियादी ढांचा, पर्यटन, स्वास्थ्य सेवा और जनशक्ति रोजगार क्षेत्रों में निवेश के लिए छह समझौते किए हैं। सिन्हा ने दुबई में निवेशक सम्मेलन को संबोधित किया, जिसमें संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की दिग्गज कारोबारी हस्तियों ने भाग लिया। उन्होंने कहा, ‘‘जम्मू-कश्मीर एक सुस्त कारोबारी गंतव्य से अवसरों तथा निवेश की भूमि में बदल गया है। केंद्र शासित प्रदेश ने 2021 में 2.5 अरब अमेरिकी डॉलर का निवेश हासिल किया और इस क्षेत्र में विशाल अवसरों तथा कारोबारी संभावनाओं का प्रदर्शन किया।’’ जम्मू-कश्मीर ने अल माया समूह, एमएटीयू इंवेस्टमेंट्स एलएलसी, जीएल एम्प्लॉयमेंट ब्रोकरेज एलएलसी, सेंचुरी फाइनेंशियल और नून ई-कॉमर्स के साथ अलग-अलग पांच सहमति पत्रों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। इसके अलावा एमार समूह और लुलु इंटरनेशनल सहित मैग्ना वेव्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक अभिरुचि पत्र (एलओआई) पर भी हस्ताक्षर हुए। यूएई में भारत के राजदूत संजय सुधीर ने कहा, ‘‘भारत सरकार द्वारा 2019 में ऐतिहासिक प्रशासनिक परिवर्तनों की घोषणा के बाद से केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर आर्थिक तथा सामाजिक विकास के मॉडल के रूप में सफलता की नई कहानी बन गया है।’’ एक आधिकारिक बयान के मुताबिक सिन्हा ने वैश्विक कंपनियों को केंद्र शासित प्रदेश के पर्यटन, हथकरघा और हस्तशिल्प सहित प्रमुख क्षेत्रों में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया है। सिन्हा तीन जनवरी को शुरू हुए दुबई एक्सपो की भारतीय दीर्घा में जम्मू-कश्मीर सप्ताह में शामिल होने तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) आए हैं।

कोविड-19 के 542 नये मामले, एक की मौत

जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार को कोविड-19 के 542 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 3,43,310 हो गयी, जबकि इस दौरान संक्रमण से एक और मरीज की मौत होने से कुल मृतक संख्या 4,534 पहुंच गयी। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों के मुताबिक जम्मू क्षेत्र से 288, जबकि कश्मीर क्षेत्र से संक्रमण के 254 नये मामले सामने आए। जम्मू जिले में सर्वाधिक 176 नये मरीजों की पुष्टि हुई। केन्द्र शासित प्रदेश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2,492 हो गयी है, जबकि अब तक 3,36,284 लोग इस वायरस के संक्रमण को मात दे चुके हैं। जम्मू-कश्मीर में अब तक ब्लैक फंगस (म्यूकोरमाइकोसिस) के 51 मामलों की पुष्टि हो चुकी है।

352220cookie-checkभारी बर्फबारी के बीच सफेद चादर में लिपटी नजर आ रही है पूरी कश्मीर घाटी
Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
For Query Call Now