हैदराबाद। भाजपा ने आंध्र प्रदेश सरकार से पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना के नाम पर रखे गए गुंटूर के जिन्ना टॉवर का नाम बदलने की मांग की है। आपको बता दें कि गुंटूर शहर में महात्मा गांधी रोड पर साल 1945 में एक लंबा स्मारक बनाया गया था, जिसे ‘जिन्ना टॉवर’ नाम दिया गया था और अब इसी टॉवर को लेकर विवाद छिड़ गया है। जहां विधानसभा चुनाव के चलते उत्तर प्रदेश में जिन्ना एक मुद्दा बना हुआ है, वहीं दूसरी तरफ अब आंध्र प्रदेश में भी बहस छिड़ गई है।
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि पाकिस्तान सरकार जिन्ना सेंटर को ऐतिहासिक स्मारक और शांति का प्रतीत बताता है। यह शर्म का प्रतीक है। शर्म की बात है कि वोट बैंक की राजनीति के कारण हम 75 साल की आजादी के बावजूद इस टावर को बरकरार रखते हैं! भारत के युवाओं को तय करने दें कि इसे बनाए रखना है या ध्वस्त करना है।