भोपाल। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के क्राइम ब्रांच पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो बेरोजगार युवकों को PLAY BOY बनाने के नाम पर ठगी किया करते थे। पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को फर्जी सिम कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड, एटीएम, मोबाइल और लैपटॉप के साथ गिरफ्तार किया। गिरोह के सदस्यों से लाखों की ठगी का खुलासा हुआ है।

दरअसल क्राइम ब्रांच पुलिस को बीते कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि शहर में कुछ लोग बेरोजगार युवकों को वेबसाइट के जरिए टारगेट कर रहे हैं। उन्हें PLAY BOY की नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे -छोटी रकम वसूल रफूचक्कर हो जाया करते हैं।

इस मामले की सूचना मिलने पर क्राइम ब्रांच पुलिस ने अपनी टीम को एक्टिव किया और बंसी राम मार्केट के फ्लैट नंबर एक में जॉब चाहने हेतु अपनी टीम के एक सदस्य को आवेदक बनाकर भेजा तो मौके से तीन संदिग्ध लोगों को बैठा पाया। जब दबिश देकर उनको दबोचा गया और पूछताछ की तो उन्होंने जो जानकारी पुलिस को दी उसे पुलिस के भी होश फाख्ता हो गए।

पकड़े गए बदमाशों ने क्राइम ब्रांच को बताया कि वह फर्जी पैन कार्ड आधार कार्ड बनाने के साथ ही बेरोजगार युवकों को PLAY BOY की नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी किया करते थे। इसके बदले में वह उनसे रकम वसूलते थे।उस रकम को लेने के बाद आरोपी रफूचक्कर हो जाया करते थे। प्ले ब्वॉय बनने के चक्कर में ठगी का शिकार हुए हैं। यह शिकायत पुलिस तक नहीं कर पाते थे।

यही वजह थी कि वह लोग वर्ष 2019 से लगातार इस रैकेट को संचालित कर रहे थे, पकड़े गए बदमाशों में दो आरोपी मुरैना जिले के रहने वाले हैं, तो वहीं एक आरोपी आगरा का रहने वाला है। वह तीनों 12वीं कक्षा तक पढ़े हुए हैं, लेकिन कंप्यूटर की बेहतर नॉलेज को उन्होंने लोगों को ठगने का माध्यम बना लिया।

इतना ही नहीं पकड़े गए तीनों ठगों ने दीपक ट्रेडर्स के नाम से एक फर्जी कंपनी भी खोली।जिसमें 27 फर्जी खाते बनाए गए। बाकायदा उनमें सैलरी अमाउंट का ट्रांजेक्शन भी किया।उनकी योजना थी कि मजबूत ट्रांजेक्शन दिखाकर सभी फर्जी खाता धारियों के नाम पर पर्सनल लोन लेने के बाद उसकी रकम को वह हासिल कर लेंगे। जब तक वह अपने इन मंसूबों में कामयाब होते उससे पहले क्राइम ब्रांच पुलिस ने उन्हें दबोच लिया।

पुलिस ने पकड़े गए तीनों बदमाशों से 30 सिम कार्ड, 56 एटीएम कार्ड, 50 आधार कार्ड, 20 पैन कार्ड, दीपक ट्रेडर्स कंपनी के रजिस्ट्रेशन की प्रिंट कॉपी, दीपक ट्रेडर्स के नाम की एक मोहर, एक इंकपेड, एक तारीख वाली मोहर, 10 कीपैड मोबाइल, चार एंड्राइड मोबाइल और एक एप्पल कंपनी का लैपटॉप मय सिम कार्ड बरामद किया है।

वहीं ठगों के खातों से 18 लाख से अधिक का अमाउंट भी मिला है। पुलिस पकड़े गए बदमाशों से कड़ी पूछताछ में जुट गई है। पुलिस को ठगों से जिन बैंकों के फर्जी चेक बुक पासबुक बरामद हुए है। उन बैंकों में भी पुलिस पूछताछ शुरू कर रही है। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों की विधिवत गिरफ्तारी के साथ आईपीसी की धारा 419, 420, 467, 468 और 471 के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

333340cookie-checkप्ले बॉय बनाने के नाम पर बेरोजगारों से ठगे लाखों रुपए, पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
For Query Call Now