पाकिस्तान की ड्रोन वाली साजिश का एक बार फिर पर्दाफाश हुआ है और भारतीय सेना ने नापाक साजिश नाकाम कर दिया। फिरोजपुर में बीएसएफ ने पाकिस्तान से आए एक ड्रोन को मार गिराया है। बॉर्डर वाले इस इलाके में कल रात 11 बजकर 10 मिनट पर पाकिस्तान की तरफ से एक ड्रोन भारत की सीमा में दाखिल हुआ। जिसे बीएसएफ ने मार गिराया। ये ड्रोन मेड इन चाइना बताया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगभग 300 मीटर और सीमा बाड़ से 150 मीटर की दूरी पर काले रंग की उड़ने वाली वस्तु को मार गिराया गया। ड्रोन की बरामदगी के बाद बीएसएफ के अधिकारी इलाके में बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं।
अधिकारियों को ये शक है कि जो ड्रोन भारतीय सीमा में आया था, इससे संभवत: हथियारों या विस्फोटक का कोई जखीरा भारत में कहीं पर गिराया गया होगा। रात 11 बजकर 10 मिनट पर इसकी सूचना मिली थी। लिहाजा इसका पीछा किया गया और फिर इसको मार गिराया गया जो अपने आप में बहुत बड़ी सफलता है। इस ड्रोन के मार गिराए जाने के बाद पाकिस्तान की बहुत बड़ी चीनी साजिश का पर्दा फाश हुआ है। बीएसएफ के अनुसार मेड इन चाइना ड्रोन 4 पावर बैटरी वाले हेक्सा कॉप्टर ड्रोन का वजन 23 किलो था और तकरीबन छह पंखुड़ियों वाला यह ड्रोन पांच फीट चौड़ा है और इस पर पांच से 10 किलो वजन का सामान लादकर एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाया जा सकता है।
सीमा पर ड्रोन वाली साजिश कब-कब?
16 मई को अंतरराष्ट्रीय सीमा पर संदिग्ध ड्रोन दिखा।
26-27 जून को जम्मू में एयरफोर्स स्टेशन पर ड्रोन अटैक हुआ।
23 जुलाई को जम्मू पुलिस ने कानाचक में पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया।
17 दिसंबर को फिरोजपुर में चीनी ड्रोन को बीएसएफ ने मार गिराया।