दिल्ली में कोरोनावायरस के नए मामलों में लगातार वृद्धि देखी जा रही है। पिछले 24 घंटे में यहां कोरोनावायरस के 4099 नए मामले मिले हैं जिससे कि खलबली मच गई है। इसके साथ ही राज्य में संक्रमण दर बढ़कर 6.46% पर पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में एक व्यक्ति की मौत भी हुई है जबकि 1509 मरीज ठीक हुए हैं। दिल्ली सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार करीब 7 महीने बाद 4099 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इससे पहले 18 मई को कोरोनावायरस के 4482 मामले आए थे।

पिछले 7 माह में संक्रमण दर में भी वृद्धि देखी गई है जो कि इस वक्त 6.46% है। वर्तमान में दिल्ली में सक्रिय मरीजों की संख्या 10986 है जो कि पिछले 7 महीने में सबसे ज्यादा है। पिछले 24 घंटे में एक मरीज की मौत हुई है। दिल्ली में कोरोनावायरस से मरने वालों का कुल आंकड़ा 25110 हो चुका है। इसकी वजह से दिल्ली में कोरोनावायरस थ्रेड 1.72 फ़ीसदी बनी हुई है। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के अंतर्गत लगातार दो दिन संक्रमण दर पांच फीसदी से अधिक रहने पर रेड अलर्ट की स्थिति बन जाएगी, जिसके तहत कर्फ्यू लागू होने साथ ही अधिकतर आर्थिक गतिविधियां भी रोक दी जाएंगी।

दिल्ली में रविवार को संक्रमण के 3,194 मामले दर्ज किए गए थे और संक्रमण दर 4.59 फीसदी रही थी जबकि शनिवार को संक्रमण के 2,716 मामले दर्ज किए गए थे और संक्रमण दर 3.6 फीसदी रही थी। इसी तरह, शुक्रवार और बृहस्पतिवार को क्रमश: 1,796 और 1,313 मामले सामने आए थे और संक्रमण दर 1.73 फीसदी और 2.44 फीसदी रही थी।

347680cookie-checkदिल्ली में तेज हुई कोरोना की रफ्तार, 4099 नए मामले, एक की मौत, संक्रमण दर बढ़कर 6.46% हुई
Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
For Query Call Now