भोपाल। मध्य प्रदेश की बहूचर्चित नेमावर हत्याकांड के पीड़ितो को न्याय दिलाने की मांग को लेकर कांग्रेस की न्याययात्रा मंगलवार को भोपाल पहुंची। राज्यपाल से सीबीआई की जांच की मांग को लेकर राजभवन में प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और विधायक पीसी शर्मा सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है।
वहीं इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ता के बीच राजभवन में प्रवेश को लेकर जमकर नोकझोंक भी हुई। न्याययात्रा में शामिल दिग्विजय सिंह और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वे लोग सीबीआई जांच की मांग को लेकर राज्यपाल से मिलने जा रहे थे।
दरअसल मध्य प्रदेश में दिवास जिले के नेमावर हत्याकांड को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केंद्र सरकार से सीबीआई जांच की सिफारिश की है। प्रदेश के नेमावर में हुए 5 आदिवासी लोगों के जघन्य हत्याकांड मामले को एक बार फिर मुख्यमंत्री शिवराज ने संज्ञान में लिया है।
आपको बता दें कि देवास जिले के नेमावर में 17 मई 2021 को 5 लोगों की गुमशुदगी का मामला सामने आया था। पुलिस ने गुमशुदगी की एफआईआर दर्ज कर विवेचना भी शुरू कर दी थी। लेकिन 47 दिन के बाद पुलिस के पास पुख्ता सबूत हाथ नहीं लग पा रहा था। फिर 26 मई 2021 को मुखबिर से सूचना मिली की 5 लोगों के हत्याकांड में सुरेंद्र नाम के व्यक्ति का हाथ है। सुरेंद्र को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो पता चला मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है।