भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना तेजी से फैल रहा है। बढ़ते कोरोना संक्रमण पर जबलपुर हाई कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया है। हाई कोर्ट ने राज्य सरकार से सवाल किया है कि तीसरी लहर से निपटने के लिए क्या तैयारी की गई है। इस मामले पर कोर्ट ने राज्य सरकार से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।
आपको बता दें कि पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1577 नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं एक्टिव मामले भी बढ़कर 5044 हो गए हैं। इंदौर और भोपाल की स्थिति काफी खराब है. दोनों ही शहरों में कोरोना विस्फोट हो रहा है. अकेले इंदौर में संक्रमण के 618 और भोपाल में 347 नए मरीज पाए गए हैं। भोपाल में 28 बच्चों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।
वहीं चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा है कि संक्रमण से निपटने के लिए पूरी तैयारियां कर ली गई हैं। ऑक्सीजन की भी व्यवस्था कर ली गई है। उन्होंने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अच्छी बात ये है कि वैक्सीनेशन का असर दिख रहा है।