तमिलनाडु में एक बड़ा हादसा हुआ है, जहां पर पटाखा बनाने की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। घटना के बाद आनन-फानन में फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और वहां पर आग बुझाने का काम जारी है। शुरुआत में इस घटना में एक शख्स की मौत की खबर आई थी, लेकिन अब ये आंकड़ा बढ़कर 11 हो गया है। पुलिस-प्रशासन की टीमें आसपास की इमारतों को भी खाली करवा रही हैं। वहीं पीएम मोदी ने भी इस घटना पर दुख व्यक्त किया है। साथ ही मृतकों के परिजनों के लिए 2 लाख के मुआवजे का ऐलान किया है।

जानकारी के मुताबिक विरुधुनगर में स्थित पटाखा फैक्ट्री में शुक्रवार दोपहर अचानक आग लग गई। जब तक फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचती तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया था। घटनास्थल पर अभी भी आग बुझाने का काम जारी है। इस घटना में अब तक 11 लोगों की मौत हुई है, जिसमें कुछ महिलाएं भी शामिल हैं। साथ ही 6 लोग घायल बताए जा रहे हैं। जिनको पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक उनको धमाके जैसी आवाज सुनाई दी, जब तक वो वहां पहुंचे तब तक फैक्ट्री आग की लपटों से घिर गई थी। स्थानीय लोग भी रेस्क्यू ऑपरेशन में पुलिस-प्रशासन की मदद कर रहे हैं। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक अभी तक आग लगने की वजहों का तो पता नहीं चल पाया है, लेकिन पटाखा फैक्ट्री होने की वजह से भारी नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। राहुल गांधी ने जताया दुख वहीं घटना पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी दुख व्यक्त किया है। उन्होंने लिखा कि विरुधुनगर हादसे में मारे गए लोगों के प्रति मेरी संवेदना है। साथ ही मैं वहां फंसे लोगों के सुरक्षित होने की कामना करता हूं। इसके अलावा मेरी राज्य सरकार से गुजारिश है कि वो मौके पर जरूरी मदद पहुंचाएं।

19580cookie-checkतमिलनाडु विरुधुनगर हादसे में अब तक11 की मौत, PM मोदी ने भी जताया दुख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now ButtonFor Query Call Now