उधगमंडलम (तमिलनाडु)। तमिलनाडु के नीलगिरी जिले के कुन्नूर में वेलिंगटन छावनी के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री से देश के पहले प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) बिपिन रावत और अन्य सैनिकों की याद में स्मारक बनाने की अपील की। भारत के पहले प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह और सशस्त्र बलों के 10 अन्य कर्मियों की आठ दिसंबर को कुन्नूर के पास हेलीकॉप्टर हादसे में मृत्यु हो गई थी।
3303900cookie-checkतमिलनाडु के कुन्नूर में लोगों ने हेलीकॉप्टर दुर्घटनास्थल पर स्मारक बनाने की अपील