नयी दिल्ली। कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि देश में तीसरी और दिल्ली में पांचवीं लहर आ चुकी है। ऐसा लगता है कि आज लगभग 10,000 पॉजिटिव मामले आएंगे और पॉजिटिविटी रेट लगभग 10 फीसदी होगा।
क्या हम चुनाव नहीं लड़ें ?
वर्चुअल माध्यम से रैली से जुड़े सवाल पर सत्येंद्र जैन ने कहा कि आप क्या चाहते हैं कि हम चुनाव नहीं लड़ें ? हमने उदाहरण सेट किया है और दिल्ली के भीतर जितनी पाबंदियां लगाई जा सकती थी, हम लगा रहे हैं। गौरतलब है कि दिल्ली में मंगलवार को कोरोना के 5,481 नए मामले सामने आए थे, जो 16 मई के बाद सामने आए सर्वाधिक दैनिक मामले थे। वहीं, संक्रमण दर 8.37 प्रतिशत थी और संक्रमण से तीन और मरीजों मौत हुई थी।