अनूपपुर। मध्य प्रदेश में पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेशानुसार नाबालिग बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु 06 से 31 जनवरी तक ऑपरेशन मुस्कान अभियान चलाया गया था। जो विगत कई वर्षो से लापता थे। वही देश के विभिन्न राज्योंं में पुलिस टीम भेंजकर अनूपपुर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों के 27 नाबालिकों को ढूढ़ कर उनके घर पहुंचाया गया है।
पुलिस अधीक्षक एमएल सोलंकी ने मंगलवार को बताया कि ऐसे नाबालिग बालक/ बालिकाएं जो विगत कई वर्षो से लापता थे, उन्हे ऑपरेशन मुस्कान के अन्तर्गत देश के विभिन्न राज्यों से पुलिस ने 27 नाबालिको ढूढ़ कर उनके घर पहुंचाया है। इस दारौन पुलिस अन्य राज्यों के शहरों सिलवासा, वलसाड गुजरात, इलाहाबाद उत्तर प्रदेश, मुम्बई महाराष्ट्र, हैदराबाद से 11 एवं मध्य प्रदेश के जिलों से 16 को दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया गया है। इसके लिए सायबर सेल की मदद से संबंधित थाने की टीम गठित कर दस्तयाबी की गई।