उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने है। ऐसे में भाजपा की नेतृत्व वाली केंद्र और राज्य सरकार ताबड़तोड़ उद्घाटन और शिलान्यास करने में जुटी हुई है। इसी कड़ी में राम नगरी अयोध्या को बड़ा तोहफा मिलने जा रहा है। बताया जा रहा है कि इसी महीने उत्तर प्रदेश को एक और अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की सौगात दी जा सकती है। अयोध्या में प्रस्तावित मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का इसी महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिलान्यास कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि राज्य सरकार की ओर से एयरपोर्ट के लिए जमीन का इंतजाम कर लिया गया है। अयोध्या में एयरपोर्ट के अलावा पांच अन्य एयरपोर्ट का भी शिलान्यास व लोकार्पण का काम प्रधानमंत्री से कराया जा सकता है।
इसको लेकर प्रदेश के नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी विभागीय अधिकारियों से लगातार बैठक कर रहे हैं। एयरपोर्ट के शिलान्यास को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक अलीगढ़, मुरादाबाद, आजमगढ़, श्रावस्ती तथा चित्रकूट एयरपोर्ट के उद्घाटन की भी तैयारियां की जा रही है। इन एयरपोर्ट का उद्घाटन अयोध्या एयरपोर्ट के साथ शिलान्यास के वक्त कराया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक अयोध्या के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए 351 एकड़ जमीन अधिग्रहित की जा चुकी है।
मिल रही जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी इन एयरपोर्ट का दिसंबर के आखिरी सप्ताह या फिर जनवरी के पहले सप्ताह में लोकार्पण या उद्घाटन कर सकते हैं। नंदी ने दावा किया कि मोदी सरकार में हवाई अड्डों के विकास कार्यों में तेजी देखी जा रही है। राज्य सरकार केंद्र सरकार से मिलकर लगातार काम कर रही है। आपको बता दें कि अयोध्या को केंद्र और प्रदेश सरकार धर्म नगरी के रूप में विकसित कर रही है। अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य जारी है। इसके साथ ही वहां विभिन्न प्रकार के विकास कार्य किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में वहां एयरपोर्ट की भी सौगात मिलने वाली है।