समाजवादी जनजागरण नौजवान किसान बेरोजगार पदयात्रा।
प्रयागराज (CNF)
रिपोर्ट : महावीर सिंह
समाजवादी पार्टी यूथ ब्रिगेड प्रयागराज द्वारा प्रदेश में पीड़ित नौजवान बदहाल किसान तथा रोजगार के लिए तरस रहे बेरोजगार युवाओं के समर्थन में आज करेहा करछना में (समाजवादी जनजागरण नौजवान किसान बेरोजगार पदयात्रा) का आयोजन किया गया इस अवसर पर नौजवानों तथा बेरोजगारों ने यात्रा में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और प्रदेश में बदहाल रोजगार व्यवस्था तथा युवाओं के उत्पीड़न पर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार को 2022 में सत्ता से बेदखल करने का संकल्प लिया यात्रा में मुख्य अतिथि के रुप में सम्मिलित करछना विधानसभा क्षेत्र से विधायक माo उज्जवल रमण सिंह द्वारा यात्रा के दौरान नौजवानों बेरोजगारों तथा युवाओं का उत्साह बढ़ाया गया
तथा विशिष्ट अतिथि समाजवादी पार्टी के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष योगेश चंद्र यादव व करछना के ब्लाक प्रमुख विजय राज सिंह राजू रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता यूथ ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष डॉ अच्छेलाल यादव तथा संचालन जिला सचिव, मीडिया प्रभारी, प्रवक्ता शाहबाज़ हक़ ने किया कार्यक्रम के आयोजक मो० सैफ रहें इस अवसर करछना विधायक उज्जवल रमण सिंह ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला उन्होंने कहा देश में जबसे भाजपा सरकार आई है गरीब मजदूर नौजवान किसान सब हतास परेशान हैं रोज़गार नहीं है किसान सड़कों पर है
इस अवसर पर करछना विधानसभा अध्यक्ष शकील अहमद जी ब्लॉक प्रमुख विजय राज सिंह राजू डॉक्टर अच्छे लाल यादव डॉक्टर गुलाम मुस्तफा शाहबाज हक विकास सोनी धर्मेंद्र यादव अशोक यादव अमित यादव मोहम्मद सेफ जमील अहमद आदि मौजूद रहे ।