मुंबई। कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से हो रही वृद्धि के बाद महाराष्ट्र के अमरावती में लगाए गए 1 सप्ताह के लॉकडाउन के एक दिन बाद जिले की सड़कें वीरान दिखीं। हालांकि कर्फ्यू के दौरान सुबह 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई।

मालूम हो कि महाराष्ट्र के अमरावती जिले में कोरोना वायरस के मामलों में पिछले कुछ दिनों में हुई तेजी से वृद्धि को देखते हुए सोमवार रात आठ बजे से 1 सप्ताह का कर्फ्यू लगाया गया है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे राज्य में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा करने के लिए बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) आयुक्त और अधिकारियों के साथ आज एक बैठक आयोजित करेंगे।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, महाराष्ट्र में वर्तमान में कोरोना वायरस के 54,306 सक्रिय मामले हैं। राज्य में अब तक 19 लाख, 99 हजार, नौ सौ बियासी लोग इस संक्रमण से रिकवर हो चुके हैं इसके अलावा इस संक्रमण से 51,806 लोगों की मौत हुई है। राज्य में कोविड के मामलों में हुई वृद्धि के बाद, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कल कहा कि आने वाले आठ दिन तय करेंगे कि राज्य में तालाबंदी होगी या नहीं।

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के चलते अमरावती शहर और अचलपुर शहर को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। इसके अलावा अमरावती ग्रामीण इलाके के 24 गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। मालूम हो की अमरावती में कल 677 कोरोना के नए मामले सामने आए थे, जिनमें 2 लोगों की मौत हो चुकी है। अमरावती का पॉजिटिविटी रेट 30% के करीब पहुंच गया है।

35840cookie-checkलॉकडाउन लगने के एक दिन बाद वीरान दिखीं अमरावती की सड़कें, उद्धव ठाकरे आज करेंगे समीक्षा बैठक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now ButtonFor Query Call Now