मुंबई। आज एक बार फिर से दुनिया के टॉप टेन रईसों में से एक उधोगपति मुकेश अंबानी का मुंबई स्थित घर ‘एंटीलिया’ चर्चा में हैं, वजह है इसके पास के एक संदिग्ध कार में विस्फोट मिलना। हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुटी है और अंबानी परिवार में सबलोग सुरक्षित हैं लेकिन फिर भी इस घटना के बाद से खलबली जरूर मच गई है। फिलहाल पुलिस अपने काम में जुटी है लेकिन यहां हम बात करते हैं मुकेश अंबानी के आलीशान घर की, जिसमें 27 फ्लोर हैं और जो अपने आप में एक दुनिया समेटे हुए हैं।
आइए इसकी खासियत के बारे में जानते हैं…
मुकेश अंबानी के इस गगन चुंबी महल का नाम अटलांटिक महासागर में एक मिथकीय द्वीप के नाम पर रखा गया है। इस महल में 27 फ्लोर हैं, जिसकी देखरेख 600 स्टॉफ मेंबर करते हैं। 4 लाख स्कायर फीट में फैले इस घर में पार्किंग के लिए ही 7 फ्लोर हैं। कहा जाता है कि इमारत के कई कमरों में हीरे और सोने की भी नक्काशी है।