मुंबई। महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,948 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 20,28,347 तक पहुंच गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग ने एक बयान में कहा कि कोविड-19 के 27 मरीजों की मौत के साथ ही मृतक संख्या 51,109 हो गई। बयान के मुताबिक, महाराष्ट्र में सोमवार को 3,289 लोगों को संक्रमणमुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई। इसके साथ ही राज्य में अब तक 19,32,294 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
7500cookie-checkमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,948 नए मामले, 27 मरीजों की मौत