बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के धांसू एक्टर मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) की अपकमिंग वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन 2’ (The Family Man 2) का इंतजार कर रहे दर्शकों के लिए इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आ रही है। ‘द फैमिली मैन 2’ के मेकर्स ने कुछ देर पहले ही ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है कि वो अपनी वेब सीरीज को तय समय पर रिलीज नहीं करेंगे। ‘द फैमिली मैन 2’ पर इन दिनों काम चल रहा है और मेकर्स दर्शकों को प्रभावित करने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं।
‘द फैमिली मैन 2’ के मेकर्स ने एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए लिखा है, ‘हमें पता है कि आप लोग द फैमिली मैन के अगले सीजन का इंतजाब बेसब्री से कर रहे हैं। हम दर्शकों से मिल रहे प्यार के लिए शुक्रगुजार हैं। हम आपके लिए एक अपडेट लेकर आए हैं। द फैमिली मैन 2 का अगली सीजन इस साल गर्मियों में रिलीज होगा। हम दूसरे सीजन को धांसू बनाने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं। हमें पूरी उम्मीद है कि आपको ये पसंद भी आएगा। हम आपके सामने इस सीजन को लाने के लिए बहुत उत्साहित हैं।’