आखिरकार वो दिन आ ही गया जिसका बिग बॉस-14 के फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। आज (21 फरवरी) टेलीविजन के सबसे चर्चित शो बिग बॉस के 14वें सीजन का ग्रैंड फिनाले एपिसोड टेलीकास्ट होगा। राखी सावंत, रुबीना दिलैक, अली गोनी, निक्की तंबोली और राहुल वैद्य में से कोई एक आज बिग बॉस 14 की ट्रॉफी के साथ करीब 36 लाख रुपए प्राइज मनी अपने साथ घर लेकर जाएगा। फिनाले एपिसोड की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, आज फिल्म जगत से भी बड़ी-बड़ी हस्तियां अपना धांसू परफार्मेंस देने बिग बॉस के घर आ रही हैं।

पांच कंटेस्टेंट के बीच कांटे की टक्कर बिग बॉस 14 के खिताब को लेकर पिछले कई हफ्तों से राखी सावंत, रुबीना दिलैक, अली गोनी, निक्की तंबोली और राहुल वैद्य के बीच कांटे की टक्कर हो रही है, हालांकि आखिरी फैसला जनता का ही होगा। आज दर्शकों को पता चल जाएगा की बिग बॉस 14 का ताज किस कंटेस्टेंट के सिर पर सजने वाला है। आपको बता दें कि पिछले करीब साढ़े चार महीने से चले आ रहे बीबी14 के विजेता का ऐलान शो के होस्ट सलमान खान करेंगे।

सलमान का स्टनिंग लुक आया सामने बिग बॉस 14 के फिनाले में चार चांद लगाने के लिए बॉलीवुड से भी बड़े सितारे आज रात दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र और रितेश देशमुख के अलावा अभिनेत्री नोरा फतेही भी आज रात ग्रैंड फिनाले की खूबसूरती बढ़ाने के लिए मंच पर आ रहे हैं। इतना ही नहीं शो के होस्ट और सुपरस्टार सलमान खान भी ग्रैंड फिनाले पर ठुमके लगाते नजर आएंगे। प्रोमो वीडियो में सलमान का स्टनिंग लुक भी सामने आया है।

अली और जैस्मिन का रोमांस अब तक इससे पहले सलमान को सिर्फ कंटेस्टेंट पर गुस्सा करते और क्लास लगाते देखा गया है। सामने आए प्रोमो में देखा जा सकता है कि कंटेस्टेंट अली गोनी और पूर्व कंटेस्टेंट जैस्मिन भसीन एक रोमांटिक डांस करते नजर आने वाले हैं। उनकी परफॉर्मेंस आज बीबी स्टेज पर आग लगाने वाली है। वहीं शो में एक-दूसरे के कट्टर विरोधी रुबीना दिलैक और राहुल वैद्य एक साथ डांस परफॉर्मेंस देते नजर आने वाले हैं। दोनों ही अल्लाह दुहाई है गाने पर परफॉर्म करते नजर आएंगे।

33440cookie-checkबिग बॉस 14: स्टेज पर जलवे बिखेरने के लिए तैयार सलमान, सामने आया स्टनिंग लुक |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
For Query Call Now