पटना। निजी विमानन कंपनी इंडिगो के स्थानीय स्टेशन मैनेजर रूपेश सिंह हत्याकांड के कथित मुख्य साजिशकर्ता एवं शूटर को गिरफ्तार करने और यह वारदात रोड रेज के चलते अंजाम दिए जाने के बिहार पुलिस के दावे पर मृतक की पत्नी नीतू सिंह ने सवाल उठाते हुए बुधवार को कहा कि उनके पति और हत्यारे के बीच कभी कोई विवाद नहीं हुआ। पुलिस के खुलासे पर बिहार में राजनीति तेज हो गई है। विपक्ष दावा कर रहा है बिहार पुलिस और यहां की सरकार अपनी साख बचाने के लिए किसी को बलि का बकरा बना रही है। मामले में तेजस्वी यादव ने भी ट्वीट किया है। तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि रूपेश हत्याकांड में मैंने आज से 15 दिन पहले कह दिया था नीतीश कुमार जी अपने नाक के बाल और आँखों के तारे को बचाने को लिए बकरा खोज रहे है। आज बिहार पुलिस ने बकरा खोज ही लिया। यक़ीन मानिए ऐसी कहानी C ग्रेड की घिसी-पिटी फ़िल्मों में भी नहीं मिलेगी।आपको पुलिस की कहानी ज़रूर सुननी चाहिए।