ब्यूरो जावेद आरिफ
रायबरेली। खीरों लालगंज-बछरावां मुख्य मार्ग पर बरवलिया चौराहे पर गुरुवार की सुबह साइकिल से काम पर जा रहे रेलकोच फैक्ट्री के एक दिहाड़ी श्रमिक की साइकिल में एक अनियन्त्रित ट्रक चालक ने जोरदार टक्कर मार दी । गम्भीर रूप से घायल श्रमिक को सीएचसी लालगंज से नाजुक हालत में इलाज के लिए लखनऊ ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । परिवारजनों व ग्रामीणों ने ट्रक का पीछा कर पुलिस को घटना की सूचना दी । बछरावां के निकट राजामऊ मोड़ पर बछरावां पुलिस ने चालक व ट्रक को हिरासत में लेकर गुरुबक्सगंज पुलिस के हवाले कर दिया । निरीक्षक राजेश सिंह ने बताया कि चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर चालक सहित ट्रक को हिरासत में लिया गया है । जाँच के बाद कार्यवाही की जाएगी ।
405300cookie-checkसाइकिल सवार दिहाड़ी श्रमिक को ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर इलाज के दौरान डॉक्टरों ने किया मृत्यु घोषित