फतेहपुर से अरुण कुमार की रिपोर्ट
आज श्रीपाल दीक्षित इंटर कॉलेज ढकौली में 17 वा सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार का आयोजन? इस कार्यक्रम का आयोजन जन सेवा आश्रम द्वारा संपन्न किया गया कार्यक्रम में 21 बटुकों ने भाग लिया यगोपवित संस्कार में या सीख प्रदान की गई कि किसी जीव को दुखी ना करें और सदाचारी बने इस मौके पर अनेक गणमान्य व्यक्ति एवं आचार्य लोगों ने सामूहिक मंत्रोच्चारण कर ब्रह्मचारी यों को आशीर्वाद दिया|
248120cookie-checkफतेहपुर(CNF) /श्रीपाल दीक्षित इंटर कॉलेज ढकौली में 17 सामूहिक यज्ञ पवित्र संस्कार का आयोजन