फतेहपुर/छिवलाहा(CNF) :- जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी शोएब अहमद अरबी वार्ड नंबर 4 रजीपुर छिवलहा से अपना राजनीति कदम रख रहे हैं आज छिवलहा क्रिकेट टूर्नामेंट मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और ओमनी खिलाफ वर्सेस छिवलाहा कुरैशी टीम के बीच मैच खेला गया जो कि 15 ओवर का था जिसमें छिवलाहा कुरेशी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 210 रनों का लक्ष्य रखा जिसे बहुत ही आसानी से ओमनी क्लब ने 15 ओवर में ही मैच को अपने पक्ष में कर लिया शोएब अहमद अरबी ने वहां पर उपस्थित लोगों से अपना जनसंपर्क किया जिसमें संतोष तिवारी दिनेश मिश्रा मोहम्मद शाहिद जियाउल आदि लोग लोगों से संपर्क किया सभी ने आश्वासन दिया की जिला पंचायत सदस्य की कुर्सी आपको जरूर मिलेगा। शोएब अहमद (अरबी) ने कई गांव का दौरा किया वहां के प्रधानों से मुलाकात की सभी लोगों ने उनको आश्वासन दिया की आगामी चुनाव में हम आपका साथ देंगे