फतेहपुर(CNF)
जनपद फतेहपुर मैं आज बसंत कॉलोनी अरबपुर में आज बाली बाल का उद्घाटन मोहम्मद आरिफ उर्फ गुड्डा सभासद ने अपने हाथों से फीता काटकर उद्घाटन करा लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला मौके पर मौजूद कुछ खिलाड़ियों से परिचय भी करा टीमों के कैप्टन से हाथ मिलाकर उनको शुभकामनाएं दी उपस्थित खिलाड़ियों में मोहम्मद असगर, फैजी ,शम्मी, इमरान, सलमान ,शिफा उल्लाह ,अयान, अमान, खालिद, मुख्य अतिथि मोहम्मद अयूब एडवोकेट सिकंदर भाई, मोहम्मद रशीद, पीडब्ल्यूडी, नजमी कमर,आरिफ गुड्डा मौजूद रहे इरफान अली उर्फ मामू तमाम लोग मौजूद रहे
219550cookie-checkफतेहपुर(CNF)/ कांग्रेश के पूर्व नगर अध्यक्ष व सभासद मोहम्मद आरिफ उर्फ गुड्डा ने बसंत कॉलोनी अरबपुर में आज बाली बाल प्रतियोगिता का उद्घाटन किया