फतेहपुर (CNF) / जिले में सपाइयों ने आजमवादी मंच के बैनर तले रामपुर की मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी में प्रदेश सरकार द्वारा पक्षपात का आरोप लगाया है। अजमवादी मंच ने गिरजा घर धरना स्थल में एकत्रित होकर धरना प्रदर्शन किया। इसके बाद प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। वहां पर राज्यपाल संबोधित ज्ञापन एसडीएम को दिया। ज्ञापन के माध्यम से सपा नेता व आजमवादी मंच के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मो. फरहान ने बताया कि प्रदेश सरकार मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी किसी जाति विशेष की नहीं है। यहां पर सभी जाति एवं धर्म के लोग शिक्षा ग्रहण करते हैं। यहां पर कोई भेदभाव नहीं है। सरकार जबरन यूनिवर्सिटी की 14 सौ बीघा छीनने का काम कर रही है। इतना ही नहीं यूनिवर्सिटी के संस्थापक आजम खान को फर्जी मुकदमे में जेल भेज दिया। कुछ दिन बाद आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम को भी जेल भेज दिया गया। सरकार गंदी राजनीति करना छोड़ दें और आजम खान व अब्दुल्ला आजम को सरकार जल्द रिहा करे। अन्यथा अजमवादी मंच सड़क पर उतरकर आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।