REPORTER–SHARIB QAMAR(AZMI)
फतेहपुर (CNF) /असोथर ब्लाक के अढावल गांव निवासी कमल प्रताप सिंह ने पीसीएस मे 46वी रैक अर्जित कर ग्रामीणांचल का मान बढाया है।
कमल के पिता योगेन्द्र सिंह मौजूदा समय मे परिवहन कार्यालय फतेहपुर मे वरिष्ठ लिपिक के पद पर तैनात है।
कमल के चयनित होने पर उनके शहर के रघुवंश पुरम स्थित आवास मे बधाइयो का दौर जारी है।
कमल इसके पहले प्राथमिक स्कूल मे बतौर शिझक नियुक्त हुए लेकिन मन उमंग लिए तैयारी करते रहे,उन्होने इसका श्रेय अपने पिता व मां को देते हुए बताया कि पापा का उत्साह ही इस मुकाम पर लाया है।
272310cookie-checkफतेहपुर (CNF)/ असोथर ब्लाक के अढावल गांव निवासी कमल प्रताप सिंह ने पीसीएस मे 46वी रैक अर्जित कर ग्रामीणांचल का मान बढाया