रिजवान उद्दीन की रिपोर्ट
फतेहपुर (CNF) / जिले के असोथर थाना क्षेत्र के रिठवा गाँव में सरकारी जमीन पर निर्माण कर रहे लोगों को राजस्व व पुलिस टीम को रोकना महंगा पड़ गया , गाँव में निर्माण कार्य रुकवाने पहुंची राजस्व व पुलिस टीम को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया और टीम के साथ अभद्रता भी की , घटना की सुचना पर पहुंचे एसडीएम व जिले के कई थाने की पुलिस ने बंधक बनाये गए राजस्व तेआम व पुलिसकर्मी को ग्रामीणों के चंगुल से छोड़वा दिया , जिसके बाद एसडीएम की मौजूदगी में सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण करा रहे भवन को जेसीबी से गिरवा दिया , वहीँ इस घटना के बाद राजस्व व पुलिस टीम की तहरीर पर ग्राम प्रधान सहित 12 लोगों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा सहित अन्य कई धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस पूरे मामले के जांच में जुट गई है , वहीँ पुलिस ने इस मामले में दो लोगों की अरेस्टिंग भी कर ली है , इस पूरे मामले में सीओ थरियांव अनिल कुमार ने बताया की असोथर थाना क्षेत्र के रिठवा गाँव में राजस्व टीम व पुलिस फाॅर्स सरकारी जमीं पर अवैध निर्माण कार्य को रुकवाने गई थी जहाँ ग्रामीणों ने इसका विरोध किया , जिसके बाद पुलिस ने सरकारी काम में बाधा डालने सहित अन्य सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए आगे की कार्यवाही में जुट गई है , वहीँ इस मामले में दो लोगों की अरेस्टिंग भी की जा चुकी है।
बाईट – अनिल कुमार (सीओ थरियांव )