प्रयागराज जिले के करछना तहसील क्षेत्र के ब्लॉक कौंधियारा थाना क्षेत्र के बड़गोहना कला गांव में प्रेम प्रसंग चल रहे प्रेमी जोडें को गाँव के ही दोनो बिंद परिवार के तथा गांव के प्रधान बिद्याधर बिंद और भागीरथी बिंद समाजवादी पार्टी बारा बिधानसभा अध्यक्ष तथा दूर दराज से आये रिस्तेदार और गांव के समस्त लोगो की उपस्थिति में साधू कुटी के हनुमान मंदिर में कन्या पक्ष व वर पक्ष के घर परिवार वालो के मौजूदगी में दोनो ने वरमाला और मंदिर में सात फेरों लेकर पति पत्नी के रिस्ते के बंधन में बंध गये ।मौके पर मौजूद लोगों ने दोनो को आशीर्वाद देकर विदाई किया।और आज 18 फरवरी के दिन से फूलचंद विंद और सोनकर उर्फ पुन्नी लाल बिंद दोनों ने यह फैसला पूरे गांव के लोगों की उपस्थिति में फूल चंद्र विंद ने अपनी लड़की की सादी पुन्नी लाल बिंद के लड़के से सादी करके अपना फर्ज निभाया।यह सादी पूरे गांव के सामने बड़गोहना कला का सबसे एतिहासिक शादी संपन्न हुई।
प्रयाग राज से महाबीर सिंह