नई दिल्ली(CNF) / सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) ने कहा है कि वैक्सीन निर्माता को भारत की वैक्सीन की जरूरतों को प्राथमिकता देने और विश्व के उन देशों के साथ इसका संतुलन बनाने के लिए कहा गया है जो भारत से एस्ट्राजेनेका वैक्सीन की खरीद कर रहे हैं।
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के सीईओ अदार पूनावाला ने कहा कि, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को भारत की विशाल आवश्यकताओं को प्राथमिकता देने के लिए निर्देशित किया गया है और इसके साथ ही शेष विश्व की जरूरतों को भी संतुलित किया गया है।’ पूनावाला ने वैक्सीन की आपूर्ति की प्रतीक्षा कर रहे देशों और सरकारों से थोड़ा धैर्य रखने को भी कहा है।
एक ट्वीट के जरिये पूनावाला ने कहा, ‘प्रिय देशों और सरकारों, जैसा कि आप कोविशील्ड की आपूर्ति का इंतजार कर रहे हैं, मैं विनम्रतापूर्वक आपसे अनुरोध करता हूं कि आप धैर्य रखें, भारत की बड़ी जरूरतों को प्राथमिकता देने के लिए सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को निर्देशित किया गया है और इसके साथ शेष विश्व की जरूरतों को पूरा करने के लिए भी संतुलन बनाने की कोशिश की जा रही है। हम अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहे हैं।’ बता दें कि भारत ने बुधवार को संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिकों के लिए कोविड-19 टीकों की 2 लाख खुराक देने की घोषणा की। आपको बता दें कि सीरम इंस्टीट्यूट ने ब्राजील, मैक्सिको और कनाडा को टीके की आपूर्ती की है। इसके साथ-साथ वह भारत में भी वैक्सीन की सप्लाई कर रहा है।