Adelaide: Australian players celebrate their victory over England on the fifth day of their Ashes cricket test match in Adelaide, Australia, Monday, Dec. 20, 2021. Australia wins the match by 275 runs. AP/PTI(AP12_20_2021_000119B)

नई दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने पिछले महीने टी20 विश्व कप 2021 के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। टीम इंडिया टूर्नामेंट में बुरी तरह विफल रहा, जिस कारण शास्त्री का आखिरी असाइनमेंट यादगार नहीं बन पाया। हालांकि, इस बात को कोई टाल नहीं सकता कि पूर्व भारतीय ऑलराउंडर शास्त्री ने कोच के रूप में सराहनीय काम किया है। उनके नेतृत्व में टीम इंडिया ने घरेलू और विदेशी दोनों जगहों पर कई अहम सीरीज जीती।
हालांकि, कोई ICC खिताब जीतने का सपना पूरा नहीं हो सका। इस बीच, शास्त्री ने टीम में कई खिलाड़ियों के साथ मिलकर काम किया है और उनकी ताकत और कमजोरी से अच्छी तरह वाकिफ होंगे। भविष्य में भारत के संभावित कप्तानों के बारे में पूछे जाने पर शास्त्री ने श्रेयस अय्यर और केएल राहुल के नाम सामने रखे।

राहुल, श्रेयस अय्यर में हैं कप्तानी के गुण

शास्त्री की यह टिप्पणी नवंबर में टीम इंडिया के मुख्य कोच के रूप में पदभार संभालने वाले राहुल द्रविड़ के बारे में बात करते हुए आई है। शास्त्री ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, “राहुल द्रविड़ अपना काम जानते हैं। मैं उनसे बस इतना ही कहना चाहता हूं कि काम ऐसा हो कि मजा आ जाए। केएल राहुल हैं, जो कप्तानी कर सकते हैं। सीमित ओवरों के क्रिकेट के लिए श्रेयस अय्यर के पास अच्छे कप्तानी गुण हैं।”

दोनों आईपीएल में कर चुके हैं कप्तानी

राहुल और अय्यर दोनों ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कप्तानी की है और यह देखना दिलचस्प होगा कि दोनों में से किसी को राष्ट्रीय टीम की कप्तानी करने का मौका मिलता है या नहीं। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि राहुल को साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में उप-कप्तान के रूप में नामित किया गया है। दूसरी ओर, अय्यर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार अपनी जगह बनाने की की दावेदारी रखी है। हालांकि, 27 वर्षीय अय्यर, जिन्होंने पिछले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू पर शतक जमाया था, को 2019 में आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान बनाया गया था और उन्होंने टीम को प्लेऑफ में पहुंचाया था।

रोहित के लिए रास्त खुल गया

उन्होंने 2020 में बाद के सीजन में भी दिल्ली को फाइनल तक पहुंचाया था। भारतीय क्रिकेट की बात करें तो भारतीय टीम में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव हुए हैं। टी20 वर्ल्ड कप के बाद विराट कोहली ने टी20 कप्तान का पद छोड़ दिया। जबकि रोहित शर्मा को तुरंत वह भूमिका मिल गई, बीसीसीआई ने बाद में उन्हें वनडे कप्तान बनाने का फैसला किया। विवादास्पद फैसले के बारे में बात करते हुए शास्त्री ने कहा, “एक बार जब विराट ने कहा कि वह टी20 की कप्तानी नहीं करना चाहते हैं, तो यह रोहित के लिए रास्त खुल गया। रोहित को ही फिलहाल सफेद गेंद का कप्तान होना चाहिए।” गाैर हो कि हाल ही में रवि शास्त्री ने सट्टेबाजी को लेकर भी अपनी राय दी थी। उन्होंने कहा कि सरकार को इसे लीगल कर देना चाहिए। शास्त्री ने कहा, ”मेरा मानना है कि क्रिकेट में सट्टेबाजी के जरिए सरकार को बड़ा रेवेन्यू मिलेगा। इसके ऊपर जितनी सख्ती की जा रही है, ये उतना ही ज्यादा सामने आ रहा है। यह बेहद जरूरी है कि इसे अच्छे तरीके से लीगल किया जाए। यह सिर्फ भारत में नहीं बल्कि पूरे विश्व में खेल को प्रभावित कर रहा है।

 

 

 

340810cookie-checkरवि शास्त्री ने बताए दो नाम, जो भविष्य में टीम इंडिया की कर सकते हैं कप्तानी l
Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
For Query Call Now