नयी दिल्ली। PM मोदी ने नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमने कोविड के दौरान देखा है कि कैसे केंद्र और राज्य सरकार ने देश को सफल बनाने के लिए एक साथ काम किया है। इससे विश्व स्तर पर देश की सकारात्मक छवि बनाई गई है। कई राज्यों ने तेजी से विकास की दिशा की तरफ काम किया है। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य एक साथ मिलकर काम करें और विकास प्राइम एजेंडा होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि सहकारी संघवाद (Cooperative federalism) को और अधिक सार्थक बनाना और यही नहीं हमें प्रयत्न पूर्वक प्रतिस्पर्धी सहकारी संघवाद (Competitive cooperative federalism) को न सिर्फ राज्यों के बीच, बल्कि डिस्ट्रिक्ट तक ले जाना है। ताकि विकास की स्पर्धा निरंतर चलती रहे।

30200cookie-checkनीति आयोग की बैठक में बोले PM मोदी, प्राइवेट सेक्टर की ऊर्जा का करें सम्मान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now ButtonFor Query Call Now