नई दिल्ली (CNF) / टूलकिट मामले में पर्यावरण कार्यकर्ता दिशा रवि को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने तीन दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। शुक्रवार को बैंगलुरु से गिरफ्तार की गई पर्यावरण कार्यकर्ता को दिशा रवि को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया जहां कोर्ट ने उन्हें जेल भेजने का आदेश दिया।
पटियाला हाउस कोर्ट में दिल्ली पुलिस की तरफ से पेश हुए सरकारी वकील ने कहा कि दिशा रवि जवाब दे रही हैं। वकील ने बताया कि दिशा रवि ने शांतनु और निकिता पर आरोप मढ़ा है। मामले में सह अभियुक्त 22 फरवरी को जांच में शामिल होंगे।
दिल्ली पुलिस ने कहा था कि दिशा रवि को सह अभियुक्तों के सामने लाकर पूछताछ की जरूरत है इसलिए उन्हें तीन दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाए। जिसके बाद कोर्ट ने दिशा रवि को तीन दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
बैंगलुरु में रहने वाली 22 वर्षीय पर्यावरण कार्यकर्ता दिशा रवि को टूलकिट केस में गिरफ्तार किया गया है जिसे अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया था। पुलिस का कहना है कि दिशा रवि उन लोगों में शामिल हैं जिन्होंने टूलकिट को ग्रेटा थनबर्ग के साथ शेयर किया था। पुलिस के मुताबिक ये टूलकिट किसान आंदोलन को लेकर भारत की छवि खराब करने की एक साजिश का हिस्सा है।