दिल्ली बाॅर्डर के पास धरने पर किसान बैठे हैं। लेकिन इस आंदोलन को खाद-पानी कहां से प्राप्त हो रहा है अब इसका सबूत सामने आया है। हरियाणा की कांग्रेस नेता विद्या रानी का बड़ा बयान सामने आया है। जिंद के नरवाना इलाके में विद्या रानी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से खुलकर कहा कि जरूरत पड़े तो किसानों को शराब बांटे क्योंकि ये कांग्रेस को फिर से जिंदा करने का सबसे अच्छा मौका है।
किसानों के आंदोलन को लेकर कांग्रेस नेता विद्या रानी ने कहा कि हम पदयात्रा निकालेंगे और यह कांग्रेस को नई दिशा और ताकत देगा। हमारी पार्टी के नए तरह से जन्म लेगी। उन्होंने कहा कि इस बार हम हारे हैं तो हमारा अस्तित्व खत्म ही हो चुका था। लेकिन ये आंदोलन जो हमें मिला है ये 26 तारीख को खत्म हो चुका था। लेकिन किसी न किसी तरह किसान के इरादे मजबूत थे और ये आंदोलन दोबारा से खड़ा हुआ। इसके साथ ही कांग्रेस नेता ने कहा कि हर साथी की जितनी भी हिम्मत है चाहे वो पैसे, सब्जियां, शराब जिसका जो भी सहयोग बनता है करे और इस आंदोलन को बढ़ाए।