झांसी न्यूज(CNF)/ – झांसी के थाना मऊरानीपुर क्षेत्र के ग्राम लखेश्वर में कर्ज के तले दबे एक किसान ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली
मृतक के भाई बाला प्रसाद ने बताया मृतक के ऊपर केसीसी , बिजली बिल एवं सूदखोरों का भारी कर्जा था जिससे वह परेशान रहता था सांयकाल मृतक रामलाल पुत्र लुक्के निवासी ग्राम लखेश्वर घर से खेत पर जाने की कहकर निकला था रास्ते में निकली रेलवे लाइन पर ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली प्रातः काल घटना की सूचना मिलने पर थाना मऊरानीपुर पुलिस एवं उप जिला अधिकारी घटनास्थल पहुंचे मौके का निरीक्षण कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया
मृतक के परिजनों ने उप जिलाधिकारी से आर्थिक सहायता दिलाए जाने की मांग की
वाइट – रतिराम चचेरा भाई
बाइट- शिवनारायण किसान नेता
339010cookie-checkझांसी न्यूज(CNF)/ कर्ज से परेशान एक किसान ने ट्रेन से कटकर की आत्महत्या